झारग्राम में PM मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- बंगाल में टीएमसी और इंडी गठबंधन पहले पस्त थे, पांचवें चरण में ये परास्त हो चुके हैं

0
48

पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के झारग्राम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, आज पांचवें चरण का मतदान लगभग पूरा होने को है। बंगाल में टीएमसी और इंडी गठबंधन पहले पस्त थे, पांचवें चरण में ये परास्त हो चुके हैं। 4 जून को ये समाप्त होते दिखाई देंगे। इंडी गठबंधन के बिखरने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कांग्रेस डूब चुका जहाज है और टीएमसी के जहाज में भी छेद हो चुका है। ये लोग एक-दूसरे की सवारी कर लें, फिर भी डूबना तो तय है। देश भूला नहीं है, जब दुनिया तेजी से विकास कर रही थी तब कांग्रेस सरकार घोटालों के कीर्तिमान गढ़ रही थी। दुनिया के देश हर पल आगे बढ़ रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी युवा पीढ़ी को पीछे धकेल रही थी। 

उन्‍होंने आगे कहा कि, कश्मीर से धारा-370 हटा, वहां आतंकवाद अब अपनी आखिरी सांस ले रहा है। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला, नकस्लवाद की कमर टूटी, भ्रष्टाचार पर लगाम लगी। 60 साल तक ये लोग गरीबी हटाओ का नारा लगाते रहे, देश जानता है, ये मोदी है… जिसने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। जिसने देश के 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला। जिसने दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान किया। एक ओर केंद्र में मोदी की रिपोर्ट कार्ड सरकार है, दूसरी ओर बंगाल में TMC की रेट कार्ड सरकार है। TMC ने बंगाल में हर नौकरी का रेट कार्ड लगा रखा है। पैसा दो… नौकरी लो! TMC से बंगाल के लोगों को भी खतरा है, बंगाल की पहचान को भी खतरा है। आज पूरा देश बंगाल को लेकर चिंतित है। बंगाल में आए दिन हिंसा होती है, BJP के कार्यकर्ताओं को मारा जाता है।

पीएम कहते है कि, ये लोग (टीएमसी) घुसपैठियों को बुला-बुला कर बसा रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों में बंगाल के लोगों की आबादी घट रही हैं। घुसपैठिये यहां आकर हमारे दलित, पिछड़े, आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करते हैं। टीएमसी-कांग्रेस मिलकर घुसपैठियों के कब्जे को कानूनी बनाना चाहती हैं। एक तरफ तब के पीएम मनमोहन सिंह का बार-बार ये कहना कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है और दूसरी तरफ तब रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रहे शहजादे का ताल ठोककर ये कहना कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देगी। यही कांग्रेस की सच्चाई है, जिसे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने बरसों तक देशवासियों के सामने नहीं आने दिया। मैंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के शहजादे का एक वीडियो देखा है। 11-12 साल पुराने इस वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी। 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here