मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टाटा पावर के IT इंफ्रास्ट्रक्चर पर साइबर अटैक किया गया है। हालांकि कंपनी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने आगे कहा कि इससे संबंधित जो भी जरूरी और सुरक्षित कदम है उसे हम उठा रहें हैं।
मीडिया की माने तो, टाटा कंपनी के IT बुनियादी ढांचे पर साइबर अटैक हुआ है। कंपनी ने बताया कि उसने सिस्टम को ठीक करने और दोबारा सुरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। कंपनी के अनुसार सभी महत्वपूर्ण प्रणाली ठीक से काम कर रही है। हालांकि एहतियात के तौर पर कर्मचारी और ग्राहक से जुड़े पोर्टल और ‘टच प्वांइट’ के लिए सतर्कता बरती जा रही है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, टाटा पावर ने शुक्रवार को कहा कि साइबर हमले से उसका सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचा प्रभावित हुआ है और उसकी प्रणालियों पर असर पड़ा है। Tata पावर कंपनी लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के IT बुनियादी ढांचे पर साइबर हमला हुआ है।