पिछले कुछ समय से दुनिया समेत भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट काफी तेजी से बढ़ा है। यही वजह है कि, वाहन निर्माता कंपनियों के बीच देश में इलेक्ट्रिक कारों के नए-नए मॉडल्स को लॉन्च करने की होड़ लगी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। अब टाटा मोटर्स अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी को आज 28 सितंबर को लॉन्च करने वाली है।
मीडिया की माने तो, टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में आज अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो लॉन्च करेगी। देश में बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को देखते हुए कंपनी अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश में है। ज्ञात हो कि, टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल के पोर्टफोलियो में पहले से ही दो कारें नेक्सन और टिगोर मौजूद हैं। नेक्सन इलेक्ट्रिक भारतीय मार्केट में खूब बिक रही है। अब टियागो को लाकर कंपनी हैचबैक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपनी दावेदारी पेश करेगी। मीडिया में आई खबर के अनुसार, अगले 5 सालों में टाटा मोटर्स ने 10 इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश करने का लक्ष्य तय किया है। टियागो इलेक्ट्रिक भी उनमें से एक है। कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।