पुणे: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के लिए 1325 दिन बाद टेस्ट टीम में वापस करने वाले स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में धमाल मचा दिया। पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पंजा खोला। वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सबसे पहला शिकार सेट हो चुके बल्लेबाज रचिन रविंद्र को बनाया। रचिन को आउट करने के बाद तो मानों सुंदर कीवी बल्लेबाजों के लिए पहेली बन गए।
सुंदर ने एक के बाद एक टॉम ब्लेंडल, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल और टिम साउदी को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए। सुंदर अपना पंजा खोलने के बाद भी नहीं रुके। उन्होंने अपना छठा शिकार एजाज पटेल के रूप में किया। एजाज को आउट करने के बाद सुंदर ने न्यूजीलैंड की पारी को समेट में देर नहीं की और मिचेल सैंटनर को बोल्ड कर न्यूजीलैंड की पारी को 259 रन के स्कोर पर रोक दिया। सुंदर ने 7 में से अपने 5 विकेट बोल्ड कर हासिल किए। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पुणे टेस्ट से पहले सुंदर 4 मार्च 2021 को भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेले थे।
सुंदर की फिरकी देख चकरा गए टॉम ब्लेंडल
रचिन रविंद्र के बोल्ड होने के बाद क्रीज पर टॉम ब्लेंडल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। कप्तान रोहित शर्मा ने सुंदर को लगातार एक छोर से लगाए हुए थे। टॉम ब्लेंडल 12 गेंद खेलकर अपनी नजरें जमाने की कोशिश में ही थे कि सुंदर ने सांप जैसी बलखाती हुई गेंद पर ब्लेंडल का डंडा उड़ा दिया। रचिन के बाद ब्लेंडल के साथ जो हुआ वह लगभग रीप्ले की तरह लग रहा था।
इस तरह टॉम ब्लेंडल सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। ब्लेंडल के विकेट के साथ ही भारतीय टीम ने को पारी में 5वीं सफलता मिली। ब्लेंडल के आउट हुए अंपायर ने टी ब्रेक की भी घोषणा कर दी। इस तरह टीम इंडिया ने दूसरे सेशन की समाप्ति तक न्यूजीलैंड के 201 रन के स्कोर उसकी आधी टीम को पवेलियन वापस भेज दिया।
News & Image Source: khabarmasala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें