आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने और बड़े टूर्नामेंट्स में लगातार असफल होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बड़ा बदलाव करने की तैयारी में जुट गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को टी20 टीम के कोचिंग पद से हटाने को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के लिए नए कोचिंग सेटअप की घोषणा जनवरी तक हो सकती है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर, टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है, वहां तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दो टेस्ट मैच और होंगे। सीरीज में टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम टी20 से ज्यादा दिन इससे दूर रहेगी। टीम इंडिया जनवरी में टी20 क्रिकेट फिर से खेलेगी, जब श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर आएगी। मीडिया की माने तो, इसी बीच भारतीय टीम में कई बड़े और अहम बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। इस बीच खबर ये आ रही है कि टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया को नया कोच मिलने वाला है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें