भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। यहां टीम इंडिया को पहले वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब भारतीय टीम की नजरें बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में मात देकर हिसाब बराबर करने पर होंगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं टेस्ट टीम को एक नया उपकप्तान भी मिल चुका है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे। वनडे सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान रोहित को चोट लगी थी। इसके बाद वह भारत वापस लौट आए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान केएल राहुल को बीसीसीआई ने पहले टेस्ट के लिए कप्तान बनाया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी राहुल टेस्ट में टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
सामान्यतं: केएल राहुल टीम के वाइस कैप्टन होते हैं। लेकिन रोहित के बाहर होने के बाद उन्हें कप्तानी मिल गई और टीम को एक नया उपकप्तान मिल गया। ये जिम्मेदारी टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को दी गई है। हालांकि पहले ये जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दिए जाने की बात हो रही थी, लेकिन अब पुजारा इस पद के लिए चुन लिए गए हैं। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद फिर से दौरे के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर की। इसमें अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया की माने तो, साल की शुरुआत में खराब फॉर्म की वजह से पुजारा टीम से ड्रॉप हो गए थे। इंग्लैंड दौरे पर उनकी वापसी हुई और एक मैच बाद ही उन्हें उपकप्तान बना दिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें