टीम इंडिया ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान का एक कीर्तिमान तो चकनाचूर हुआ ही साथ ही टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 168 रनों से अपने नाम कर लिया। भारत की टी20 फॉर्मेट में यह सबसे बड़ी जीत थी। वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने लगातार चौथी टी20 सीरीज भी अपने नाम की थी।
मीडिया की माने तो, टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने कब्जे में कर ली। भारत ने कीवी टीम को 168 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी। इससे पहले भारतीय टीम ने 2018 में आयरलैंड को 143 रन से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। यही नहीं, भारत ने करीब एक साल पहले बनाए गए पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया है। पाकिस्तान ने सबसे बड़ी जीत 2 सितंबर, 2022 को हॉन्गकॉन्ग पर 155 रनों से दर्ज की थी।
Image Source : Times Now
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें