भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी-20 शृंखला के तीसरे मैच में 48 रनों से शिकस्त दी और साथ ही 5 मैचों की टी-20 शृंखला में पहली जीत दर्ज की। भारत ने इस जीत के साथ 5 मैचों की टी-20 शृंखला को 1-2 से जीवित रखा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया । भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका को 180 रनों का लक्ष्य दिया । भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 रन, ईशान किशन ने 54 रन और हार्दिक पंड्या ने 31* रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाज़ी में प्रेटोरियस ने 2 विकेट लिए जबकि रबाडा, शम्सी और केशव महाराज को 1-1 सफलता प्राप्त हुई। बल्लेबाज़ी में दक्षिण अफ्रीका 131 रनों पर आल आउट हो गयी और मैच को 48 रनों से हार गयी। भारतीय गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, साथ ही युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए, भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज़ का चौथा टी-20 मैच 17 जून को राजकोट में खेला जायेगा।
Image Source : Instagram @indiancricketteam