दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टी-20 शृंखला के दूसरे मैच में 4 विकेट से शिकस्त दी और इसी के साथ 5 मैचों की टी-20 शृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है । दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया । भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका को 149 रनों का लक्ष्य दिया । भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 40 रन, ईशान किशन ने 34 रन और दिनेश कार्तिक ने 30* रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाज़ी में नॉर्किया ने 2 विकेट लिए जबकि रबाडा, पर्नेल, प्रेटोरियस और केशव महाराज को 1-1 सफलता प्राप्त हुई। बल्लेबाज़ी में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी ही सरलता से इस लक्ष्य को मात्र 18.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया । दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने मात्र 46 गेंदों 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली । कप्तान तेम्बा बावुमा (35 रन ) और डेविड मिलर (20* रन) ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए उपयोगी पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 4 सफलता प्राप्त की। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज़ का तीसरा टी-20 मैच 14 जून को विशाखपट्नम में खेला जायेगा ।
Image Source : Twitter @OfficialCSA