टी20 विश्व कप : भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए न्यूयॉर्क रवाना, रोहित के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए

0
66

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम का पहला जत्था कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शनिवार रात न्यूयॉर्क रवाना हो गया है। रोहित के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इनके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव के साथ सहायक स्टाफ के सदस्य भी पहले बैच के साथ रवाना हुए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें टीम के सदस्य मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम ग्रुप-ए में शामिल है जिसमे सह मेजबान अमेरिका, कनाडा और पाकिस्तान की टीम भी मौजूद है। भारत और पाकिस्तान का ग्रुप चरण में सामना नौ जून को न्यूयॉर्क में होगा। भारतीय टीम ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था, जबकि शुभमन गिल, रिकूं सिंह, खलील अहमद और आवेश खान रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़ेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि,संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान और यशस्वी जायसवाल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दूसरे बैच के साथ रवाना होंगे। ये चारों खिलाड़ी आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे थे और राजस्थान रॉयल्स का सफर क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के साथ समाप्त हुआ था आवेश 15 सदस्यीय दल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ यात्रा करेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम में शामिल रिंकू सिंह फाइनल मुकाबले के बाद दूसरे जत्थे का साथ रवाना होंगे। केकेआर की टीम आईपीएल के मौजूदा सीजन के फाइनल में पहुंची है और उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है।

Image Source : Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here