भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज शुरू होने के पहले अफगानिस्तान की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है। इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। यही कारण है कि अफगानिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सीरीज में इब्राहिम जादरान अफगान टीम की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे दिग्गज अफगानिस्तान टीम का हिस्सा होंगे। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अफगान टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज और इकराम अलीखिल के तौर पर 2 विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह मिली है अफगानिस्तान टीम में बतौर ओपनर कप्तान इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज होंगे। इसके अलावा टॉप ऑर्डर में इकराम अलीखिल और हजरतुल्लाह जजई होंगे। जबकि मिडिल ऑर्डर में रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी और करीम जनत हैं।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम-
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



