टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को एक्सएआई के ग्रोक नाम के चैटबॉट का खुलासा किया, जो एक्स सब्सक्राइबर एक्सक्लूसिव होगा। ग्रोक तक पहुंचने के लिए उपयोगकर्ताओं को 16 डॉलर प्रति माह एक्स प्रीमियम प्लस सदस्यता लेने की जरूरत होगी, जो एक्स पर पोस्ट से वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त करेगी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने कल यानी 4 नवंबर से कुछ चुनिंदा युजर्स को अपनी सर्विस देनी शुरू कर दी है। xAI ने अपने AI चैटबॉट का नाम ग्रोक रखा है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है। एलन मस्क ने बताया कि शुरुआती बीटा टेस्टिंग से बाहर आने के बाद xAI का ग्रोक सिस्टम सभी X प्रीमियम+ कस्टमर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा। मस्क इसके जरिए बाजार में मौजूद चैट जीपीटी और बार्ड जैसे एआई चैटबॉट को टक्कर देना चाहते हैं। ग्रोक सिस्टम की सर्विस शुरू होने के बाद मस्क ने X पर लिखा, ‘ग्रोक के पास X प्लेटफॉर्म का रियल टाइम एक्सेस है, जो अन्य मॉडलों की तुलना में एडवांटेज है। यह व्यंग्य पसंद करता है, मुझे यह नहीं पता कि इसे इस तरह किसने गाइड किया है।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें