HMD ने तीन नए बजट स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह HMD Pulse, HMD Pulse Plus और HMD Pulse Pro नाम से लाए गए हैं। खास बात यह है कि डिवाइस में यूजर्स को बढ़िया डिजाइन के साथ ही खुद से रिपेयर करने की सुविधा मिल रही है। जिसे कंपनी ने जेन 1 रिपेयरएबिलिटी नाम दिया है। इसकी मदद से यूजर्स बिगड़े हुए डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट या बैटरी को बदल सकते हैं।
HMD Pulse Pro के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: HMD Pulse Pro फोन में यूजर्स को 6.65 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1612×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 480निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है।
- प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह डिवाइस एंट्री लेवल UNISOC T606 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में HMD Pulse Pro में 6GB रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। इसके साथ डिवाइस में वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। जिसकी मदद से 8GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है। वहीं, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट से 256जीबी तक स्टोरेज बढ़ जाता है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह HMD Pulse Pro स्मार्टफोन एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस के साथ लॉन्च हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
- बैटरी: फोन को चलाने के लिए ब्रांड ने इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी और 20वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
- अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में यूजर्स को डुअल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचाव वाली IP52 रेटिंग जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
- ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह HMD Pulse Pro लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि इसके साथ दो साल के ओएस की सुविधा दी जाएगी।
HMD Pulse और HMD Pulse+ के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: HMD Pulse और Pulse+ में 6.65-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 600निट्स पीक ब्राइटनेस, 1612 X 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
- प्रोसेसर: दोनों फोन में UNISOC T606 चिपसेट की पेशकश की गई है। साथ ही माली-जी57 एमपी1 जीपीयू लगाया गया है।
- स्टोरेज: फोंस में आपको 6GB तक रैम और 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा: HMD Pulse में एएफ डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा है। जबकि HMD Pulse+ में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर लगा है। वहीं, दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का लेंस है।
- बैटरी: HMD Pulse और HMD Pulse+ में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
- अन्य: फोंस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, OZO ऑडियो, IP52 रेटिंग और सिंगल स्पीकर है।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं।
- ओएस: दोनों फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर काम करते हैं। कंपनी ने इनके साथ 2 साल के ओएस अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है।
HMD Pulse सीरीज की कीमत और उपलब्धता
HMD Pulse Pro मॉडल ग्लोबल बाजार में 180€ यानी भारतीय रेट अनुसार 16,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। HMD Pulse Plus मोबाइल 160€ यानी करीब 14,200 की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। अगर सबसे लो वैरियंट HMD Pulse की बात करें तो यह 140€ यानी करीब 12,400 की रेंज में वैश्विक बाजार में आया है। HMD Pulse और HMD Pulse Plus की सेल आज से शुरू हो गई है, जबकि प्रो मॉडल की बिक्री को लेकर जल्द ऐलान किया जा सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें