जापान की राजधानी टोक्यो के हनेदा एयरपोर्ट पर दो यात्री विमानों के आपस में टकराने का मामला सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कारण से रनवे बंद करना पड़ा है। टोक्यो के एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां शनिवार को दो यात्री विमान गलती से आपस में टकरा गए। इस कारण रनवे बंद कर दिया गया। हालांकि किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। लेकिन इस घटना के कारण कई यात्री विमानों ने देरी से उड़ान भरी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, बैंकॉक की ओर जाने वाले एक थाई एयरवेज इंटरनेशनल जेट हनेडा हवाई अड्डे पर ताइपे की ओर जाने वाले ईवा एयरवेज के विमान से टकरा गया। इस घटना के बाद रनवे को बंद कर दिया गया। एयरलाइंस, हवाई अड्डे और जापान के परिवहन मंत्रालय की ओर से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। अभी तक दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना के कारण कुछ उड़ानों में देरी भी हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें