टोयोटा आज पेश करेगी देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल कार

0
212

देश में आज से नए युग की शुरुआत होगी। आज भारत में पहली बार फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार पेश होगी। इसे आसान भाषा में समझते हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह एक ऐसी कार है जो कि पेट्रोल के साथ-साथ, ब्लेंड पेट्रोल (जिसमें ईथनॉल या एथनॉल मिलाया गया हो) पर भी चलेगी। यह कार देश के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि सरकार लगातार पेट्रोल पर निर्भरता कम करने का प्रयास कर रही है। जो देश चीनी प्रोडक्शन में आगे हैं, वहां बड़ी मात्रा में ईथनॉल और मेथनॉल मिलता है। जापानी कंपनी टोयोटा भारत की पहली फ्लेक्स फ्यूल कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन पेश कर सकती है, जो E85 के एथनॉल को सपोर्ट करेगा।

मीडिया सूत्रों से के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, जापानी कार निर्माता टोयोटा आज पहली फ्लेक्स-फ्यूल कार का अनावरण करने के लिए तैयार है। देश की ये पहली गाड़ी होगी, जिसमें फ्लेक्स फ्यूल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह गाड़ी एवरेज के मामले तो बेस्ट तो होगी ही साथ ही साथ इसका रनिंग कॉस्ट भी काफी कम होगा। सरकार का प्लान है कि पेट्रोल में कम से कम 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाया जाए ताकि पेट्रोल की बढ़ती जरूरत को कम किया जा सके। उम्मीद है कि, आगे इस तरह की और कारें देखने को मिलेंगी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here