टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, रु.18.30 लाख से शुरू है कीमत

0
249
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, 18.30 लाख से शुरू है कीमत

(टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) (टीकेएम) ने बुधवार को अपनी नई  (टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। टोयोटा ने अपनी इस बहुप्रतीक्षित मल्टी पर्पस व्हीकल (एमपीवी) को नवंबर में पेश किया था जिसके बाद अब इसकी कीमतों का एलान कर दिया है। मीडिया की माने तो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये तक जाएगी। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। यह एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (एसएचईवी) है। सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वैरिएंट्स – ZX(O), ZX और VX में उपलब्ध होगा। VX वैरिएंट को 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में बेचा जाएगा। वहीं पेट्रोल वर्जन दो ट्रिम्स- G और GX में उपलब्ध होगा, जिसमें दोनों वर्जन 7-सीटर और 8-सीटर में उपलब्ध होंगे।

मिडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार 28 दिसंबर 2022 को अपनी नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी (Toyota Innova Hycross MPV) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. टोयोटा ने अपनी इस मल्टी पर्पज व्हीकल को नवंबर में पेश किया था, जिसके बाद अब इसकी कीमतों का एलान किया है. Toyota Innova HyCross की कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये तक होगी. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. यह मॉडल अगले महीने से डीलरों के पास मिलने लगेगा।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को कहा कि वाहन के सेल्फ चार्ज होने वाले हाइब्रिड संस्करण के दाम 24.01-28.97 लाख रुपये के बीच रखे गए हैं। जबकि पेट्रोल संस्करण की कीमत 18.30-19.20 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वाहन के लिए बुकिंग 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में बिक्री एवं रणनीतिक विपणन के सहायक उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा कि कई खूबियों वाली इनोवा हाइक्रॉस की पेशकश भारत में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। देशभर से इसे शानदार रिस्पांस मिला है। इनोवा को 2005 में देश में उतारा गया था। अब तक इसकी 10 लाख से अधिक यूनिट बिक चुकी हैं। मीडिया की माने तो Innova HyCross टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। जबकि Innova Crysta लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित थी जिसे Fortuner SUV और Hilux पिक-अप ट्रक में भी इस्तेमाल किया जाता है। टीएनजीए प्लेटफॉर्म एक मोनोकॉक चेसिस है जिसने इनोवा हाइक्रॉस की ड्राइविंग डायनैमिक्स और राइड क्वालिटी में सुधार किया है। पारिवारिक जरूरतों के लिए डिजाइन की गई, फीचर्स से भरपूर नई इनोवा हाइक्रॉस ग्लैमर, मजबूती, आराम, सुरक्षा और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी प्रदान करने वाले हर मौके के लिए एक वाहन है।

Image Source : zeenews.india.com

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Toyota #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here