ट्यूनीशिया के तट पर एक बड़ा हादसा हुआ है।मीडिया की माने तो, तट पर नाव डूबने के चलते कम से कम 28 प्रवासियों की मौत हो गई है और 60 से अधिक लोग लापता होने की खबर हैं। पिछले 48 घंटों में संकटग्रस्त 58 नावों से 3300 लोगों को बचाने का काम किया है। ज्यादातर रेस्क्यू उन नावों पर किए गए जो ट्यूनीशिया से लैम्पेडुसा जा रही थीं, जो अफ्रीका के सबसे नज़दीकी इतालवी द्वीप है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्यूनीशिया के तट पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां इटली जाने के लिए खतरनाक तरीके से भूमध्य सागर को पार करने वाले लोगों की नाव पलट गई। इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग लापता हो गए। पिछले 48 घंटों में संकटग्रस्त 58 नावों से 3300 लोगों को बचाने का काम किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें