ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 X बाइक भारत में 11.83 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च

0
70

ट्रायम्फ ने भारत में नई स्क्रैम्बलर 1200 X बाइक लॉन्च की है। यह स्क्रैम्बलर 1200 XC और XE का किफायती वर्जन है। मिली जानकारी के अनुसार, यह बंद हो चुकी ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 XC की जगह लेगी। नई ट्रायम्फ 200 X बाइक के सीट की ऊंचाई 820mm है, जो XC की तुलना में नीचे होने के कारण छोटे कद के सवारों के लिए आरामदायक है।सस्पेंशन के लिए इसमें एक्सियल माउंटेड निसिन कैलिपर्स के साथ प्रीलोड एडजेस्टेबल रियर मार्जोची मोनोशॉक यूनिट है।

Triumph Scrambler 1200 X को 11.83 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसकी कीमत XC मॉडल से 1.10 लाख रुपये अधिक है। स्क्रैम्बलर 1200 X को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें कार्निवल रेड, ऐश ग्रे और सैफायर ब्लैक का विकल्प शामिल हैं। बाइक का कुल वजन 228 किलोग्राम है। वहीं, इसमें 15 लीटर की कैपिसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

बाइक में 1200 सीसी का पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन प्रदान किया गया है। यह इंजन 90 बीएचपी की शक्ति और 110 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें पांच राइडिंग मोड प्रदान किए गए हैं जिनमें रेन,रोड़,स्पोर्ट, ऑफ रोड और राइडर कॉन्फिगरबल शामिल हैं। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें IMU इनेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट्स मिलता है। लॉन्च की गई बाइक में 820mm सीट की ऊंचाई मिलती है जबकि पहले ये 795एमएम हुआ करता था। इसमें क्रॉस स्पोक्ड रिम और अलॉय ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here