ट्विटर शेयरहोल्डर्स ने किया एलन मस्क पर केस

0
189

लगातार कई दिनों से एलन मस्क और ट्विटर सुर्खियों में बने हुए हैं इसके साथ ही खबर है कि ट्विटर के शेयरधारकों ने एलन मस्क पर केस दर्ज करा दिया है। इसकी मुख्य वजह बताई गई है कि एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदने का एलान किया है वह लगातार गलत ट्वीट और अपने बयानों के जरिए ट्विटर के शेयरों की कीमतों को गिराने की कोशिश कर रहे हैं जिससे इसके शेयर नीचे आ गए और शेयरहोल्डर्स को काफी नुकसान भी हुआ है।

ट्विटर के शेयरधारकों ने आरोप लगाया है कि एलन मस्क ने जानबूझकर ट्विटर्स के शेयरों की कीमत घटाई है जिससे वो ट्विटर की डील कम कीमत पर कर सकें, या फिर वो 44 अरब डॉलर की डील से बचने का कोई तरीका ढूंढ रहे हैं।

बुधवार को William Heresniak ने ट्विटर के शेयरधारकों की ओर से एलन मस्क पर इस केस को दर्ज कराया है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here