एलन मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को लेकर बड़ा एलान किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा है कि कंटेंट क्रिएटर्स को जल्द ही उनके रिप्लाई में दिखने वाले विज्ञापन के बदले पैसे दिए जाएंगे। पहले राउंड में इसके लिए 5 मिलियन डॉलर की राशि तय की गई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, Twitter यूजर्स के लिए एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। अगर आप Twitter के एक वेरिफाइड कंटेंट क्रिएटर्स हैं तो जल्द ही आपको इसके पैसे मिलेंगे। एलन मस्क कहा कि बहुत जल्द ही कंटेंट क्रिएटर्स के रिप्लाई में दिखने वाले विज्ञापन के लिए भुगतान किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। Twitter पर अब ब्लू टिक शुल्क आधारित हो गया है। नए फीचर को लेकर एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘आने वाले कुछ सप्ताह में Twitter यूजर्स के रिप्लाई में आने वाले विज्ञापन के बदले क्रिएटर्स को पैसे देने की शरुआत होगी। पहले राउंड का भुगतान करीब 5 मिलियन डॉलर का है।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें