मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है, यहां एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल है। घायलों को शाहपुरा और डिंडौरी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, डिंडौरी के बड़झर घाट पर एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई हैं। बताया जा रहा है कि, इस हादसे के शिकार लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है। हादसा काफी भीषण था और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें लगभग 34 व्यक्ति सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुःख जताया, ट्वीट कर लिखा- “डिंडौरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। दुःख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री डिंडौरी पहुंच रहीं हैं”
डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। दुःख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 29, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें