पाकिस्तान में इस वक्त आर्थिक हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की जनता रोजमर्रा की चीजों के लिए भी संघर्ष कर रही है। देश में आए दिन महंगाई आसमान छू रही है। इसी बीच पाकिस्तान के सैकड़ों बिजली कर्मचारियों ने बुधवार (12 अप्रैल) को लेस्को मुख्यालय के सामने एक विरोध रैली की। मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन के दौरान बिजली कर्मचारियों ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर एक महीने के सैलरी को भत्ते के रूप में देने की मांग की। यह रैली ऑल पाकिस्तान वापडा हाइड्रो इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के तरफ से आयोजित की गई थी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, गरीबी और भुखमरी की मार झेल रहे पाकिस्तान की इकोनॉमी टूटने की कगार पर है। भारी कर्ज के तले दबा देश डिफॉल्टर होने की कगार पर है। ऐसे में देश के राज्यों में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। देश की खैबर पख्तूनख्वा सरकार गंभीर वित्तीय संकट झेल रही है। प्रदेश की सरकार ने ईद के पहले अपने कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें