डुकाटी पैनिगेल V2 ब्लैक सुपरस्पोर्ट बाइक भारत में लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास

0
47

बाइक निर्माता डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपनी पैनिगेल V2 मोटरसाइकिल को ब्लैक शेड में लॉन्च किया है। इसकी बुकिंग इस साल अप्रैल में शुरू हो गई थी, जबकि डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है। सुपरस्पोर्ट बाइक पहले केवल ‘डुकाटी रेड’ पेंट स्कीम में उपलब्ध थी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 30,000 रुपये अधिक है और इसे कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जाएगा। इसका मुकाबला BMW S 1000 RR और कावासाकी निंजा ZX-10R से होगा।

जानकारी के अनुसार, इस बाइक की कीमत 20.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। डुकाटी पैनिगेल V2 में 955cc, L-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 10,750rpm पर 155bhp की पावर और 9,000rpm पर 104Nm का पीक टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और सिंगल-साइड एल्यूमीनियम स्विंगआर्म के साथ एल्यूमीनियम मोनोकोक फ्रेम मिलता है। इसमें राइडिंग मोड, पावर मोड, कॉर्नरिंग ABS, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर और ऑटो टायर कैलिब्रेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

बता दें कि, पैनिगेल V2 ब्लैक का डिजाइन फ्लैगशिप डुकाटी पैनिगेल V4 के समान है, जिसमें ट्विन हेडलैंप और सिग्नेचर LED DRLs दिया गया है। लेटेस्ट बाइक में ऑल-ब्लैक ग्लॉस-फिनिश्ड पेंट स्कीम में पूरे बॉडीवर्क पर कंट्रास्ट रेड स्टिकर लगाए हैं, जबकि ब्लैक अलॉय व्हील्स के रिम पर रेड पिनस्ट्रिप है। नया रंग विकल्प इसके स्टाइलिंग एलिमेंट्स को निखारता है और शार्प लुक देता है। इसमें 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फुल LED लाइटिंग, सैक्स स्टीयरिंग डैम्पर और ऑटो-ऑफ इंडिकेटर्स भी मिलते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here