डूरंड कप फुटबॉल में कोलकाता में ग्रुप बी में एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी के बीच मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। दोनों टीमो ने एक-एक गोल किया। इससे पहले इंफाल में ग्रुप सी में आर्मी रेड और नेरोका एफसी के बीच खेला गया मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ ।
courtesy newsonair