परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह कल से संयुक्त अरब अमारात में शुरू हो रही आबू धाबी अंतरिक्ष परिचर्चा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। वे इस्राइल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग के साथ उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
दो दिन की इस अंतर्राष्ट्रीय बैठक में डॉक्टर जितेन्द्र सिंह रोल ऑफ फारेन पॉलिसी इन एनेबलिंग स्पेस डिप्लोमेसी एण्ड इंटरनेशनल को-ऑपरेशन पर मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। उनका संयुक्त अरब अमारात के अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री और वहां की अंतरिक्ष एजेंसी की प्रमुख सराह अल अमीरी के साथ अंतरिक्ष के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और सुदृढ़ करने पर चर्चा करने का भी कार्यक्रम है। प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के दौरान डॉक्टर सिंह भारत और संयुक्त अरब अमारात के बीच अत्याधुनिक और उभरती अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर संयुक्त स्टार्टअप उपक्रम पर भी चर्चा करेंगे। आबूधावी रवाना होने से पहले डॉक्टर सिंह ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमारात के बीच संयुक्त अंतरिक्ष सहयोग अरब प्रायद्वीप में काफी आगे बढने की तैयारी में है। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय अंतरिक्ष सहयोग को बढ़ाने को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो और यूएई अंतरिक्ष एजेंसी ने वर्ष 2016 में बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उद्देश्य के प्रयोग में सहयोग करने के एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि पर्यावरण के सम्बन्ध में जानकारी जुटाने वाला यूएई का पहला नैनो उपग्रह नेईफ-एक पीएसएलवी द्वारा श्रीहरिकोटा से छोड़ा गया है।
News & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें