अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘फर्स्ट एक्ट’ के लॉन्च की घोषणा कुछ ही दिनों पहले की थी। यह सीरीज टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में बाल कलाकारों और उनके माता-पिता के अनुभवों को दर्शाती है। सूत्रों की माने तो, फर्स्ट एक्ट एक बेहद ही शानदार डॉक्यूमेंट्री है, जो उस माहौल की एक विचारोत्तेजक झलक पेश करती है, जिसमें इन युवा कलाकारों से प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। सीरीज में बाल कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के पीछे की कड़ी मेहनत देखने को मिलेगी। बताते चले कि, डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘फर्स्ट एक्ट’ आज प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘फर्स्ट एक्ट’ का ट्रेलर भी कुछ दिन पहले जारी किया गया था। ये सीरीज टीवी, रियलिटी शो और फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत बाल कलाकारों पर आधारित है। इसमें नन्हे कलाकारों और उनके माता-पिता के अनुभवों को पिरोया गया है। 6 एपिसोड वाली यह अनस्क्रिप्टेड सीरीज, 6 जाने-माने बाल कलाकारों की कहानी पर आधारित है, जिसमें उनकी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ को बड़े अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इन बाल कलाकारों के अनुभवों को उन मंझे हुए कलाकारों, बड़े बाल कलाकारों, माता-पिता, कास्टिंग निर्देशकों और फिल्म निर्माताओं के अनुभवों के साथ जोड़कर दिखाया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें