डॉ. एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की विदेशमंत्री पैनी वोंग के साथ वार्ता की

0
185

विदेशमंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने आज ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में वहां की विदेशमंत्री पैनी वोंग के साथ विदेशमंत्रियों की 13वीं कार्य-प्रारूप वार्ता की। उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक भागीदारी की प्रगति का जायजा लिया। दोनों मंत्रियों ने आर्थिक और प्रौद्योगिकी समझौते की प्रगति पर भी चर्चा की।

दोनों मंत्रियों ने रक्षा, आतंकवाद का मुकाबला, प्रतिभा तथा कौशल की गतिशीलता, शिक्षा, दोहरे कराधान से बचाव, महत्वपूर्ण खनिजों, साइबर, स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास लक्ष्यों पर भी चर्चा की।

डॉ. जयशंकर और सुश्री वोंग ने मजबूत अभिसरण और साझा हितों के मद्देनजर वैश्विक और क्षेत्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेता क्वाड, जी20, संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण मंचों पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here