डॉ. मुखर्जी ने कम समय में औद्योगिक नीति से भारत को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया – जेपी नड्डा

0
192

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, “एक महान विचारक, महान शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बहुत कम समय में औद्योगिक नीति से भारत को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया। नेहरू के विचारों से अलग होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनसंघ की स्थापना की। आज भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। हम सभी को मालूम है कि 6 जुलाई, 1901 को महान राष्ट्रभक्त, महान देशभक्त, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के उद्योतक और महान शिक्षाविद् स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था।”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने नारा दिया कि ‘एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान’ नहीं चलेंगे। इस बात को लेकर 11 मई को जम्मू-कश्मीर में बिना परमिट के सत्याग्रह किया। 11 मई को उनक गिरफ्तारी हुई और श्रीनगर की जेल में 23 जून की प्रात: उनका रहस्मय तरीके से निधन हुआ। भारतीय जनसंघ की स्थापना का कारण नेहरू जी की तुष्टीकरण की नीति थी, जिससे वो दुखी और चिंतित थे। मुखर्जी जी ने कहा कि नेहरू जी आप जो जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लगा रहे हैं वो देश के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि, रहस्मय तरीके से हम लोगों ने अपने प्रिय नेता को खो दिया, लेकिन भारतीय जनसंघ और भाजपा ने उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए वर्षों से लगे रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, मुझे खुशी है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और श्री अमित शाह जी रणनीति ने धारा 370 को जम्मू-कश्मीर से हटा दिया।”

News & Image Source : (Twitter) @BJP4India

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here