रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC डाउन हो गई है। इसके कारण देशभर में लाखों की संख्या में लोग टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेबसाइट्स के डाउनटाइम को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के वेबसाइट के साथ ऐप पर भी लोग टिकट बुक करने में लोगों को परेशानी हो रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भारतीय रेलवे की वेबसाइट IRCTC की सेवाएं ठप्प हो गई है। बताया जा रहा है कि IRCTC की वेबसाइट आज सुबह करीब बजे से ठप है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है। इस बारे में खुद IRCTC ने ट्वीट करके जानकारी दी है। IRCTC की वेबसाइट की तरह ही IRCTC का एप भी ठप पड़ा है। IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है। वेबासाइट ठप्प होने के बाद IRCTC ने Twitter पर अपडेट देते हुए यात्रियों से पेमेंट के लिए Wallet इस्तेमाल की सलाह दी है। साथ ही बुकिंग के लिए Ask Disha ऑप्शन चुनने को कहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें