मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के थूथुकुडी में शुक्रवार शाम एक केमिकल एवं फर्टिलाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस लीकेज से फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक कर्मचारी की पहचान 24 वर्षीय ए हरिहरन (24) के रूप में हुई है, जो यहां मुथैयापुरम के एक रासायनिक और उर्वरक कारखाने में फॉल्टी पाइपलाइन के सुधारने का कार्य कर रहा था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उसी दौरान पाइपलाइन से अचानक अमोनिया निकलने लगा। इसके चलते श्रमिक की तुरंत मृत्यु हो गई। वहीं दो अन्य श्रमिक- थूथुकुडी के एस धनराज और तिरुपुर के सी मारीमुथु भी गैस लीकेज की चपेट में आ गए। फिलहाल उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें