तमिलनाडु के तेनकासी जिले में शुक्रवार को बड़े हादसे की खबर आ रही है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, यहां के पुराने कॉटरलम झरने में अचानक बाढ़ आ गई। घटना के दौरान तमाम पर्यटक लोग वहां मौजूद थे। हादसे के बाद एक बच्चे की मौत की सूचना आई है। हालांकि, अभी तक पुलिस और प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें पर्यटक अचानक आई बाढ़ से बचते नजर आ रहे हैं।
मीडिया की माने तो ,बाढ़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से झरने के पास लोगों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। झरने के आसपास सुरक्षा के लिए बचाव टीम मौजूद है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे झरने के पास न जाएं। बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु में 20 मई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है।
Flash flood in Old Courtallam Falls. A boy is reportedly missing. pic.twitter.com/cEjOk3pZHE
— Thinakaran Rajamani (@thinak_) May 17, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें