तमिलनाडु में रैली में जमकर बरसे PM मोदी, तमिल में ना बोल पाने के लिए माफी मांगी

0
37

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु दौरे पर हैं। कल 9 मार्च की रात उन्होंने राजधानी चेन्नई  में विशाल रोड शो किया। इसके बाद आज मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के गढ़ वेल्लोर  में जनसभा को संबोधित किया। तमिलनाडु से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ताधारी DMK पर भ्रष्टाचार और एंटी तमिल कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगाए। संबोधन शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तमिल में बोल ना पाने के लिए लोगों से माफी मांगी।

भारत के विकास में तमिलनाडु का योगदान

जानकारी के मुताबिक, वेल्लोर में जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की विश्व स्तर पर बढ़ती ताकत का जिक्र किया और इसमें तमिलनाडु का अहम योगदान बताया। पीएम ने कहा- भारत आज दुनिया की एक ताकत बनकर उभर रहा है, और मुझे खुशी है कि इसमें तमिलनाडु की बड़ी भूमिका रही है। भारत को स्पेस सेक्टर में आगे ले जाने में तमिलनाडु का बहुत बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन रहा है। भारत को मैन्युफैक्चरिंग में आगे ले जाने में तमिलनाडु का हॉर्डवर्क रहा है। इसके अलावा, पीएम ने तमिलनाडु में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर का भी जिक्र किया और इससे राज्य को नई ऊंचाई मिलने का दावा किया।

सत्ताधारी DMK पर साधा निशाना

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का गढ़ माने जाने वाले वेल्लोर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ताधारी DMK को घेरा। पीएम ने कहा- तमिलनाडु के लिए एक डेवलप भारत के नेतृत्व करने का समय है, लेकिन DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच में, पुरानी पॉलिटिक्स में फंसा कर रखना चाहती है। पूरी DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। DMK से चुनाव लड़ने और DMK में आगे बढ़ने के लिए तीन मेन क्राइटेरिया है। फर्स्ट फैमिली पॉलिटिक्स, सेकंड करप्शन, थर्ड एंटी तमिल कच्लर। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने DMK पर ड्रग कारोबारियों को संरक्षण देने और लोगों को जाती और धर्म के नाम पर लड़वाने के आरोप भी लगाए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here