चक्रवात मांडूस ने तमिलनाडु में जहां पर कहर बरपाया हुआ है वहीं पर इसके प्रकोप से भारी बारिश का दौर भी जारी है जिसके कारण अरुंबक्कम की MMDA कॉलोनी में सड़कों पर जलभराव देखा गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर चेन्नई में लगातार बारिश का दौर जारी है। तमिलनाडु के मामल्लपुरम तट पर चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के दस्तक देने के बाद आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय और रायलसीमा जिलों के कई हिस्सों में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई। मीडिया की माने तो, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में तिरुपति जिले के नैदुपेटा में सबसे अधिक 281.5 मिलीमीटर बारिश हुई।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख एस. बालाचंद्रन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘चक्रवाती तूफान के दस्तक देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, यह जारी है।“ चक्रवाती तूफान के प्रभाव से कई तटीय क्षेत्रों में आंधी और भारी बारिश हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें