तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में बदल गया है और यह गुरुवार शाम तक ‘मैंडूस’ नामक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। इस तूफान का असर उत्तरी तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और निकटवर्ती दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर होगा। मीडिया की माने तो, अगले 48 घंटे में यह विकराल रूप ले सकता है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, मैंडूस’ चक्रवाती तूफान के आज बंगाल की खाड़ी में आने की आहट है। ऐसे में कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं कई जगहों के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। जबकि ‘मैंडूस’ चक्रवाती तूफान को लेकर दक्षिण भारत में आफत की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें