भारतीय जनता पार्टी दक्षिण भारत में अपने कैडर को मजबूत करने की पुरजोर कोशिश में जुटी है। संभवत: इस साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होंगे और इससे पहले भाजपा अपनी पार्टी को और मजबूत करने का प्रयास कर रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इससे ठीक पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को बीजेपी की चेन्नई वेस्ट इकाई के आईटी सेल के प्रमुख ओरथी अनबरासु और 12 अन्य लोगों ने पार्टी छोड़ दी। इन सभी नेताओं ने भाजपा के गठबंधन सहयोगी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को ज्वाइन किया है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी को बुधवार (8 मार्च) को बड़ा झटका लगा। 13 पदाधिकारी पार्टी छोड़कर एआईएडीएमके में शामिल हो गए। इसी बीच, अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने AIADMK प्रमुख ई पलानीस्वामी पर ‘गठबंधन धर्म’ के उल्लंघन का आरोप लगाया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में विरोध-प्रदर्शन भी किया। बीजेपी के 13 पदाधिकारियों ने सीटीआर निर्मल कुमार के समर्थन में पार्टी छोड़ी। निर्मल कुमार बीजेपी आईटी सेल के चीफ थे, जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई पर गंभीर आरोप लगाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें