चेंगलपट्टू जिले में मदुरांतकम के निकट नीलमंगलम गांव स्थित भारत माता मंदिर में ‘कुंभाभिषेकम ‘ का आयोजन किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्री स्वामी ब्रह्मा योगानंद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत और रायपुर के शादानी दरबार तीर्थ के नौवें पीठाधीश युधिष्ठलाल जी महाराज उपस्थित रहे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अनुष्ठान के दौरान ‘संपूर्ण भारत’ की एक प्रतिमा का अनावरण करने वाले भागवत ने कहा, भारत का अमृत काल हमारे सामने है। हमें इस पर विश्वास करना चाहिए। साथ ही, अखंड भारत सत्य एवं शाश्वत है। हमें इस सत्य को समझने के लिए बस अपनी चेतना को जगाने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि ब्रिटेन की संसद में भारत के विभाजन की चर्चा के दौरान लॉर्ड वैवेल ने कहा था कि भारत भगवान द्वारा बनाया गया देश है और इसे विभाजित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, अखंड भारत को साकार करने के लिए लोगों को जागना होगा, धर्म का अहसास करना होगा। हिंदू समाज मतभेदों को भुलाकर साथ में काम करे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें