ताइपे बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट में पारूपल्ली कश्यप और तनीषा क्रास्टो के कल क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद भारतीय अभियान समाप्त हो गया है। तीसरी वरीयता प्राप्त कश्यप का शानदार सफर मलेशिया के सूंग जू वेन से 12-21, 21-12, 17-21 से हारने के बाद समाप्त हो गया। तनीषा के लिए भी यह दिन निराशाजनक रहा, उन्हें महिलाओं के मिक्स्ड और डबल्स दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। मिक्स्ड डबल्स में तनीषा और ईशान भटनागर की जोड़ी को मलेशिया की हू पांग रॉन और तहो एई वेई से शिकस्त मिली। महिला डबल्स तनीषा ने अपनी जोड़ीदार श्रुति मिश्रा के साथ अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी चुनौती दी, लेकिन उन्हें हरा नहीं पाई।
courtesy newsonair



