अमेरिका ने ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात की। इससे चीन काफी बौखला गया है। चीन ने इस मुलाकात से पहले धमकी भी दी थी कि ताइवानी राष्ट्रपति से मुलाकात करके अमेरिका आग से खेल रहा है। लेकिन अमेरिका पर इन धमकियों का कोई असर नहीं पड़ा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन की धमकी को भी नजरअंदाज करके ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने अमेरिकी स्पीकर से मुलाकात की है। यह पहला मौका है जब कोई ताइवानी राष्ट्रपति अमेरिका जाकर यूएस के स्पीकर से मिला हो। चीन वन चाइना पॉलिसी को मानता है और वो नहीं चाहता कि ताइवान को कोई एक देश की मान्यता दे और उससे मेल मुलाकात करे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने कैलिफोर्निया में बुधवार को अमेरिकी सदन के स्पीकर केविन मैकार्थी से मुलाकात की है। हालांकि चीन ने ताइवान को धमकी दी थी कि अगर राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन अमेरिका की स्पीकर से मिलतीं है तो उसके लिए सही नहीं होगा। यह पहली बार है जब ताइवान के राष्ट्रपति अमेरिकी धरती पर यूएस हाउस के स्पीकर से मिले।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें