भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा है कि ताजमहल की ज़मीन के दस्तावेज हमारे पास हैं। उन्होंने दावे के साथ कहा है कि ताजमहल जिस ज़मीन पर बना है उसपर शाहजहाँ ने क़ब्ज़ा किया था। सांसद दीया कुमारी ने बताया कि उनके पास मौजूद दस्तावेज़ों के अनुसार- उस ज़मीन पर एक महल था और शाहजहाँ ने अपने शासन के दौरान उसपर कब्जा कर लिया था। यह ज़मीन जयपुर के शाही परिवार की थी। उन्होंने बताया कि हमारे पास दस्तावेज हैं कि यह हमारी है।
बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा है कि दस्तावेजों के अनुसार चूंकि शाहजहां को यह पसंद आया, इसलिए उन्होंने इसे हासिल कर लिया। अगर अदालत निर्देश देती है तो वे दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे।
वैसे भी ताजमहल को लेकर विवाद जारी है। हिंदू संगठनों की मांग है कि ताजमहल के बंद 22 कमरों को खुलवाया जाए, इससे ताजमहल की सच्चाई का खुलासा होगा। इस बीच, बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने दावा किया है कि जिस जगह पर ताजमहल बना हुआ है, वहां पहले जयपुर के शाही परिवार का महल था। शाहजहां ने उसपर कब्जा किया।