महात्मा बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में स्थित बोधिवृक्ष के नीचे शनिवार को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने विश्वशांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना की। विश्वशांति के लिए इस विशेष पूजा में देश-विदेश के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए। मीडिया की माने तो, इस दौरान धर्म गुरु दलाई लामा की एक झलक पाने के लिए महाबोधि मंदिर में सुबह से ही बौद्ध श्रद्धालु बैठे थे ताकि वह दलाई लामा के दर्शन कर सके।
जानकारी के मुताबिक, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 15 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे। दलाई लामा बोधगया में 27 दिनों के प्रवास पर आए हुए हैं। हालांकि जिला पुलिस प्रशासन की ओर से धर्म गुरु के प्रवास स्थल से लेकर महाबोधि मंदिर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था गई है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा महाबोधि मंदिर पहुंचे। इस दौरान दलाई लामा के दर्शन और एक झलक पाने के लिए हजारों बौद्ध श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े नजर आए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें