देश भर में फरवरी-2020 से अब तक तीन करोड 26 लाख से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं। आज लोकसभा में कृषि राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों को रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगभग ढाई करोड किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया था । सरकार, देश भर में किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिसूचित फसल लगाने वाले सभी बटाईदार भी इस बीमा योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक करीब 25 लाख 37 हजार बटाईदारों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है । courtesy newsonair |