तुर्की-सीरिया में भूकंप से अब तक करीब 8000 की मौत की खबर

0
178

तुर्की में भूकंप से करीबन 8 हजार लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है और बर्फबारी एवं खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू में भी काफी परेशानी आ रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप ने तुर्की और सीरिया को भारी नुकसान पहुंचाया है। यहां की हजारों इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं और मलबे के नीचे अभी भी हजारों लोगों के दबे होने की आशंका है। इस प्राकृतिक आपदा से अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत लगातार मौके पर मदद पहुंचा रहा है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, तुर्की में आगामी 3 महीने तक इमरजेंसी का ऐलान किया गया है। यहां सभी स्कूलों को 13 फरवरी तक बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं सभी सरकारी इमारतों को शेल्टर होम बनाया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने बताया कि अब तक 70 देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठन मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि यह तुर्की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए बड़ी आपदा है। तुर्की में 10000 कंटेनर को शेल्टर बनाने की तैयारी की गई है। मीडिया के अनुसार, तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप से अब तक 8000 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सीरिया में सरकार नियंत्रित इलाकों में 812 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में भूकंप से करीब 6000 इमारतें तबाह हो गई हैं। जबकि सीरिया में 400 इमारतें पूरी तरह से जमींदोज हो गईं, जबकि 1220 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

Image Source : Aajtak.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here