तू चीज़ बड़ी है मस्क मस्क, बिग B ने एलन मस्क के लिए गाया गाना

0
150
Source: Twitter (@SrBachchan)

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने “तू चीज़ बड़ी है मस्क मस्क..” गाना गाय है। मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह गाना उन्होंने एलन मस्क के लिए गाया है। विदित हो कि, ट्विटर की ब्लू टिक सेवा शुरू करने के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने अपना ब्लू टिक खो दिया था इस लिस्ट में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल थे।

गत 20 अप्रैल 2023 को बड़े-बड़े सेलिब्रिटीयो के ट्विटर से ब्लू टिक हटा दिया गया था। मीडिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार ब्लू टिक जिनका हटा था उस लिस्ट में #अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे कई अभिनेता शामिल है। ट्विटर से ब्लू टिक वापस मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने #एलन मस्क के लिए गाना गाया है “तू चीज़ बड़ी है मस्क मस्क”। बिग B ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “ए Musk भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका! उ, नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे ! अब का बताई भैया ! गाना गये का मन करत है हमार ! सनबो का? इ लेओ सुना : “तू चीज़ बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk “

 

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India #Elon Musk #Amitabh Bachchan

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here