तेलंगाना दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, राज्य को देंगे 13,000 करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं का तोहफा

0
68

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तलंगाना का दौरा करेंगे, जहां वह 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और देश को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी रविवार की दोपहर को करीब 2:15 मिनट में महबूबनगर जिले में पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी सड़क, रेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

आप को बता दे , प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ट्रेन सेवा को हरी झंडी भी दिखाएंगे। पीएम मोदी विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जो नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारा का हिस्सा है, जिसमें वारंगल से एनएच-163जी के खम्मम खंड तक 108 किमी लंबा चार-लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग और 90 किमी लंबा चार लेन शामिल है। इन परियोजनाओं को कुल 6,400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा।

पीएम मोदी राष्ट्र को एनएच-365बीबी के 59 किमी लंबे सार्यापेट से खम्मम खंड की चार लेन सड़क परियोजना समर्पित करेंगे। करीबन 2,460 करोड़ की लागत से बनने वाली यह परियोजना हैदराबाद-विशाखापट्टनम गलियारा का हिस्सा है, जिसे भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है।

आप को बता दे , इस दौरान पीएम मोदी महत्वपूर्ण तेल और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। वह करीब 2,170 करोड़ की लागत से बनी ‘हसन-चेरलापल्ली एलपीजी पाइपलाइन परियोजना’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही हैदराबाद विश्वविद्यालय की पांच नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here