तेलंगाना में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है, हालांकि राज्य में तेज वर्षा से राहत मिली है। गोदावरी नदी में निरंतर बाढ़ आ रही है। भद्राचलम में आज सवेरे सात बजे नदी का जलस्तर 67 फुट से ऊपर चला गया। गोदावरी की बाढ़ से सैकड़ों गांव में पानी फैल गया है। भद्राद्री कोठागुडम जिलें में निचले क्षेत्रों में रहने वाले दस हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
इस बीच, वायु सेना के राहत दल ने कल मंचेरियल जिले में दो व्यक्तियों को विमान से सुरक्षित निकाला। राज्य में स्थानीय राहत और बचाव दलों के अलावा एनडीआरएफ की सात टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। राज्य के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं और उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हालात से निपटने के लिए सभी उपाय करें।
courtesy newsonair