तेलंगाना में भाजपा सात सीटों पर आगे

0
29

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना में बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 17 लोकसभा सीटों में से सात पर बढ़त बना ली है। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस आठ निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है, जबकि हाल ही में विधानसभा चुनावों में सत्ता खोने वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एक सीट पर आगे है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए है।

मीडिया की माने तो, पार्टी के उम्मीदवारों ने करीमनगर, सिकंदराबाद, निजामाबाद और आदिलाबाद सीटों पर स्पष्ट बढ़त हासिल कर ली है। इन सीटों पर वह पिछली बार जीती थी। इसके अलावा चेवेल्ला, मलकाजगिरी और महबूबनगर निर्वाचन क्षेत्रों में भी उसके उम्मीदवार बढ़त में हैं। कांग्रेस नलगोंडा, खम्मम, महबूबाबाद, पेड्डापल्ले, जाहिराबाद, नगरकुरनूल, भोंगीर और वारंगल निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी सिकंदराबाद में 43,153 मतों से आगे चल रहे हैं।

बता दें कि, भाजपा महासचिव बंदी संजय कुमार ने 76,000 से अधिक मतों की बड़ी बढ़त हासिल की। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी.के. अरुणा महबूबनगर में 10,416 मतों से आगे चल रही हैं। देश के सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र मल्काजगिरी में भाजपा के एटाला राजेंद्र 1.18 लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here