मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे, त्योहारों के अवसर पर श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुगमता के लिए 380 गणपति विशेष यात्री रेलगाड़ियां चलाएगी। वर्ष 2023 में इस प्रकार की कुल 305 रेलगाड़ियां चलाई गईं थीं, लेकिन पिछले वर्ष इनकी संख्या बढ़कर 358 हो गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में त्योहारों के दौरान यात्रियों की मांग पूरी करने के लिए मध्य रेलवे सबसे अधिक 296 विशेष रेलगाड़ियां चलाएगी। पश्चिम रेलवे 56, कोंकण रेलवे 6 और दक्षिण पश्चिम रेलवे 22 गणपति विशेष रेलगाड़ियां चलाएगी। गणपति पूजा 27 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाई जाएगी। त्योहारों में संभावित भीड़ को देखते हुए 11 अगस्त से गणपति विशेष रेलगाड़ियां चल रही हैं और त्योहार के निकट आने के साथ इनकी संख्या भी लगातार बढ़ाई जायेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें