त्यौहारों को हर्षोल्लास से मनाने के लिए जरूरी तैयारियां करें- मुख्य सचिव

0
38

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा है कि प्रदेश में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के साथ जनजातीय कल्याण, नगरीय विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और औद्योगिकीकरण के लिए विशेष प्रयास किये जाये। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। मुख्य सचिव जैन मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलों में विभिन्न विभागों की समीक्षा कर जिला कलेक्टर्स को संबोधित कर रहे थे।

मुख्य सचिव जैन ने कलेक्टर्स से कहा कि औद्योगिकीकरण, नगरीकरण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये। औद्योगिकीकरण से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के हर क्षेत्र में जाकर यह काम कर रहे हैं। वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए औद्योगिकीकरण के साथ नगरीकरण भी आवश्यक है। स्वास्थ्य व शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था संबंधी सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाये। आगामी त्यौहार हर्ष व उल्लास के साथ मने, इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं की जायें।

मुख्य सचिव जैन ने कहा कि मिशन आदि-कर्मयोगी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं शुरू किया है। आदि-कर्मयोगी मिशन में सरकार के साथ समाज के क्षमता निर्माण की बात की जाती है। सेवा का भाव विकसित होता है। सेवा के भाव से ही आत्म संतोष प्राप्त होता है। शासकीय सेवकों को यह अवसर हमेशा उपलब्ध रहता है। सेवा से बदलाव की शुरूआत को लोग महसूस कर सकें, ये प्रयास किये जायें। सभी स्तरों पर जनजातीय समाज के लिए काम करने की जरूरत है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह जे.एन. कंसोटिया ने भीड़ नियंत्रण, भगदड़ रोकने, अग्निकाण्ड रोकने संबंधी निर्देशों से कलेक्टर्स को अवगत कराते हुए कहा कि आयोजकों से संपर्क कर कार्यक्रमों की जिम्मेदारी तय की जाये। इस संबंध में शर्तों का कड़ाई से पालन कराया जाये। प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य गुलशन बामरा ने मिशन आदि-कर्मयोगी के विषय में बताया कि इसके माध्यम से शासकीय सेवकों में क्षमता निर्माण हो सकेगा। यह राज्य, जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर तक किया जायेगा। उन्होंने कलेक्टर्स से जिले में आदि-कर्मयोगी सेल बनाने तथा ग्राम स्तर पर आदि सेवा केंद्र तैयार किये जाने के निर्देश दिये, जिससे योजना का व्यावहारिक क्रियान्वयन हो सके।

अपर मुख्य सचिव नगरीय प्रशासन संजय दुबे ने कलेक्टर्स से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसी भूमि आवंटित की जाये जिस पर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा सकें। इनमें पेयजल, टांसपोर्ट, सीवेज सुविधायें भी उपलब्ध हों। उन्होंने रेंटल हाउसिंग स्कीम, प्रधानमंत्री ई-बस के चार्जिंग स्टेशन, अमृत योजना तथा 36 फायर स्टेशन के लिए उपयुक्त भूमि आवंटन के निर्देश कलेक्टर्स को दिये। बैठक में गृह, नगरीय विकास एवं आवास और जनजातीय कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here