विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने त्रिपुरा में बड़ा फेरबदल करते हुए हाईकमान के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद माणिक साहा की प्रदेश के नए मुखिया के तौर पर नियुक्ति हो गई है। माणिक साहा त्रिपुरा के नए सीएम होंगे। साहा बिप्लब कुमार देब की जगह लेंगे।
त्रिपुरा में बिप्लब देब के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी ने मणिक साहा को नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में साहा के नाम पर मुहर लगाई गई। बिप्लब देब के इस्तीफे के बाद कई नामों की चर्चा चल रही थी, जिनमें मणिक साहा का नाम भी शामिल था। आखिरकार तमाम नेताओं ने साहा को ही विधायक दल का नेता चुना।
इससे पहले त्रिपुरा में बिप्लब कुमार देब के सीएम पद से इस्तीफा दिया। माणिक साहा को त्रिपुरा के नए सीएम का पद देने से एक बात साफ हो गई है कि बीजेपी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में साहा के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी।