त्रिपुरा में विधानसभा की चार सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। एक लाख 89 हजार 32 मतदाताओं के लिए दो सौ 21 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। अगरतला, बोरदोवाली कस्बा, सुरमा और जुबाराजनगर सीटों के लिए कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
बोरदोवाली ‘निर्चाचन’ क्षेत्र से मुख्यमंत्री डॉक्टर मानिक शाह और पांच अन्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ।
courtesy newsonair